सस्ते गल्ले की दुकानों में नमक की गुणवत्ता जांच, सैंपल लैब भेजे गए
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। सोशल मीडिया पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में वितरित हो रहे नमक में मिलावट के वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में नमक की गुणवत्ता जांच शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी गढ़वाल स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन में राजस्व, पूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने जनपद की सभी तहसीलों में औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दुकानों में वितरित नमक के पैकेटों की सैंपलिंग की गई, जिन्हें जांच के लिए रुद्रपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है। साथ ही अन्य खाद्यान्न सामग्रियों की उपलब्धता और गुणवत्ता भी परखी गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक एहतियाती कदम उठाए जाएं और नमक के उचित भंडारण व हैंडलिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं तक केवल उच्च गुणवत्ता वाला आयोडाइज्ड नमक ही पहुंचेगा और किसी भी अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।