श्री रामलीला रंगमंच मायापुर पर 50 वे स्वर्णिम वर्ष पर धनुषयज्ञ की लीला
हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट
आज श्री रामलीला रंगमंच मायापुर पर 50 वे स्वर्णिम वर्ष पर धनुषयज्ञ की लीला दिखाईं गई मुख्य दिग्दर्शक गौरव कालरा ने बताया कि जो दरबार आज पूर्ण रूप से धनुषयज्ञ के दिन लगा इसका डिजाइन बनाने में उन्हें लगभग 1 महीने का समय लगा काफी चुनौतियों के बाद ये गोल्डन दरबार का सेट बनकर तैयार हुआ । और बड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री से ट्रक में ये दरबार रामलीला रंगमंच तक पहुंचा जिसे लगाने में लगभग 5 घंटे का समय उन्हें लगा भगवान राम के आशीर्वाद से सभी कलाकारों का पाठ बहुत अच्छा गया , राम जी के रूप में सौरभ चमोली, लक्ष्मण जी जयंत गोस्वामी, सीता जी रवि डॉन, परशुराम जी गौरव कालरा, जनक सुनील कुमार,रावण गौरव बगन, बाणासुर संदीप ठाकुर, बंदीजन रजनीश कुमार और नसीम, गुरु विश्वामित्र अविरल सिरोही, ओर राजाओं के रूप में, विपिन अग्रवाल, राजा नैन अभिनव शर्मा, रुद्राक्ष वैश्य, रचित मनोचा, लक्ष्य नैनवाल, मयंक चंद्रा, निखिलेश नथानी और सखी के रूप मे अक्षरा ने बहुत अच्छा अभिनय रंगमंच पर किया। अध्यक्ष राजीव त्यागी जी, महामंत्री कमल अग्रवाल जी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल जी, मयूर उप्रेति जी,लव चौरसिया जी, मुकेश मनोचा जी दिनेश शर्मा जी चोखेलाल जी, अनिल शर्मा जी, अशोक गोतम जी इन सब पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मंच संचालन शिवम् त्यागी ने किया