श्रीलंका में रविवार को हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद पूरे देश में रात से इमरजेंसी लग जाएगी. सोमवार सुबह कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद श्रीलंका सरकार ने ये बड़ा फैसला किया है. वहीं, श्रीलंका सरकार ने नेशनल तौहीद जमात (NTJ) नाम के आतंकी संगठन को श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट का जिम्मेदार बताया.रायटर के अनुसार, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैथिपाला सिरिसेना ने सोमवार आधी रात से देशव्यापी आपातकाल की घोषणा की है. ये घोषणा सीरियल ब्लास्ट के बाद की गई है. श्रीलंका सरकार ने बताया कि 7 फिदायीन हमलावरों ने इस सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया. इसके पहले रविवार को मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यज स्टेट ने अपनी खबर में भी इस बात का अंदेशा जाहिर किया था कि इस आतंकी हमले के शक की सुई इस्लामिक आतंकी संगठन नेशनल तौहीद जमात (NTJ) की हो सकती है.बता दें कि सीरियल बम धमाकों में अब तक 3 भारतीय समेत 290 लोगों की जान चली गई है और 500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. श्रीलंका की पुलिस ने इस मामले में अब तक 24 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. श्रीलंका के पुलिस प्रमुख ने रविवार को बताया था कि10 दिन पहले ही से ही यहां पर किसी बड़े फिदायीन हमले की तैयारी चल रही है. ये आतंकी संगठन देश के प्रमुख चर्चों, भारतीय उच्चायुक्त को निशाना बना सकता है. श्रीलंका के पुलिस प्रमुख पुजुथ जयसुंदर ने 11 अप्रैल को देश के आला पुलिस अधिकारियों को इनपुट भेजा था जिसमें हमले के प्रति आगाह करने की बात कही गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!