श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में बनेगी प्रदेश की पहली स्किल एवं सिमुलेशन लैब

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड के चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में एक नई शुरुआत होने जा रही है। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में करीब 23 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश की पहली स्किल एवं सिमुलेशन लैब स्थापित की जा रही है। यह लैब चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर तैयार हो रही है।
इस अत्याधुनिक सुविधा के माध्यम से एमबीबीएस के यूजी व पीजी छात्र-छात्राओं, नर्सिंग स्टूडेंट्स और पैरामेडिकल स्टाफ को मरीजों पर सीधे अभ्यास करने के बजाय सिमुलेशन लैब में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे छात्रों को वास्तविक परिस्थितियों जैसा व्यावहारिक अनुभव मिलेगा और मरीजों पर अनावश्यक दबाव भी कम होगा। लैब में चिकित्सा पुतले, मॉनिटर, आईवी स्टैंड, सर्जिकल उपकरण, थ्री-डी इमेजिंग तकनीक और कंप्यूटर आधारित डेटा विश्लेषण उपकरण शामिल होंगे।
डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह लैब मेडिकल शिक्षा को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि लैब के मॉडल और उपकरण मेडिकल कॉलेज में पहुंचने शुरू हो गए हैं और जल्द ही इसका उद्घाटन होगा। यह पहल छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करेगी और डॉक्टर बनने की प्रक्रिया को और व्यवस्थित व सशक्त बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!