शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
लंबगांव। ब्लॉक मुख्यालय प्रतापनगर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन राइका प्रतापनगर के प्रधानाचार्य राकेश चंदोला और सहायक खंड विकास अधिकारी वी. सी. पयाल ने किया। प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कबड्डी में राइका लंबगांव और राइका प्रतापनगर ने विभिन्न वर्गों में विजेता और उपविजेता के पद हासिल किए। खो-खो में राइका कोटालगांव विजेता रही। बॉलिबॉल अंडर-19 में राइका कंडियालगांव और अंडर-17 में राइका देवताधार विजेता रही। कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेता और उपविजेता टीमों को मैडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।