शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर किया शस्त्र पूजन
बहादराबाद। शताब्दी वर्ष विजयदशमी के अवसर पर मंडल बहादराबाद के रोहालकी गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा शस्त्र पूजन और पथ संचलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि भारत केवल एक राष्ट्र ही नहीं बल्कि विश्व को मार्गदर्शन देने वाला देश है। उन्होंने समाज में सद्भाव, धर्म और देश के प्रति समर्पण की आवश्यकता पर जोर देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में डॉ. हेडगेवार ने स्वाभिमानी, जागृत और देश-धर्म-समाज के लिए समर्पित समाज बनाने के लिए की।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, विभाग प्रचार प्रमुख अनिल वर्मा, जिला व्यवस्था प्रमुख मुनेश चौहान, जिला प्रचारक जगदीप सिंह, खंड कार्यवाह आदित्य चौहान सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना, धर्म और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित करना और शताब्दी वर्ष विजयदशमी को प्रभावशाली रूप से मनाना था।