वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श की दी जानकारी
रूद्रप्रयाग। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एसबीआई आरसेटी) रुद्रप्रयाग में ’’वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श (एफएल-सीआरपी)’’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन लीड बैंक अधिकारी अनूप सिंह, निदेशक किसन सिंह रावत, आरएसीसी मैनेजर चत्तर सिंह और उपासक से आरफसी नंद किशोर थपियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
इस निःशुल्क कार्यक्रम में ग्रामीण युवतियों और बीपीएल परिवारों को ’’वित्तीय प्रबंधन, बचत, बजट निर्माण, ऋण उपयोग व बैंकिंग प्रणाली’’ की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, प्रतिभागियों को उद्यमिता कौशल विकसित कर ’’स्वरोजगार के अवसर’’ सृजित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। आरसेटी रुद्रप्रयाग को देशभर में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्एएश् ग्रेड प्राप्त है और यह 64 राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे (एनएसक्यूएफ) आधारित पाठ्यक्रम संचालित करता है।