वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन माह मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर वृद्ध नागरिकों की स्वास्थ्य जांच और सम्मान पर विशेष गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। अक्टूबर माह के प्रत्येक बुधवार को 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओपीडी पर्चा निःशुल्क रहेगा। कार्यक्रम में बुजुर्गों के प्रति सम्मान, देखभाल, सहानुभूति और दुर्व्यवहार के खिलाफ शपथ भी ली जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य, संतुलित भोजन, व्यायाम, मानसिक सकारात्मकता और युवाओं द्वारा सेवा एवं सम्मान को वृद्ध जनों के जीवन को खुशहाल और स्वस्थ बनाने का मार्ग बताया।