लगातार बारिश से बाधित मार्ग, चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित


देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा एवं हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर 2025 तक स्थगित कर दिया गया है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कई स्थानों पर भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके चलते यातायात प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा मार्गों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा सर्वाेपरि है। यात्रियों की सुविधा और उनकी सुरक्षित आवाजाही को ध्यान में रखते हुए फिलहाल यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। मौसम सामान्य होते ही और मार्ग पूरी तरह सुरक्षित पाए जाने के बाद यात्राएं पुनः शुरू कर दी जाएंगी।
गढ़वाल कमिश्नर ने यात्रियों से अपील की है कि वे प्रतिकूल मौसम को देखते हुए यात्रा मार्गों पर अनावश्यक रूप से न निकलें और प्रशासन द्वारा जारी परामर्श का पालन करें। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन द्वारा सड़क मार्गों की लगातार निगरानी की जा रही है तथा भूस्खलन से प्रभावित हिस्सों को प्राथमिकता के आधार पर साफ कराया जा रहा है।

जिलाधिकारियों को रखा गया अलर्ट पर

प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रखा है और नियंत्रण कक्षों को सक्रिय किया गया है ताकि यात्रियों को समय-समय पर अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही पुलिस, आपदा प्रबंधन एवं लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर तैनात हैं। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे धैर्य और संयम बनाए रखें तथा अपनी यात्रा से संबंधित जानकारी प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष अथवा आधिकारिक माध्यमों से ही प्राप्त करें। भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने कहा है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही यात्रियों की जान जोखिम में डाल सकती है, इसलिए प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी के हित में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!