राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी, प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने को प्रशासन तत्पर


रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित क्षेत्र तालजामण में सोमवार को प्रभावित परिवारों को उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा सोलर लालटेन वितरित किए गए। यह वितरण ग्राम प्रधान की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस पहल से प्रभावित परिवारों को आपातकालीन स्थिति में ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और रात्रि समय दैनिक जीवन में सहूलियत मिलेगी।
जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावित गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में सोलर लालटेन और सोलर होम लाइटिंग सिस्टम उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्र तालजामण में भी सोलर लाइटिंग सिस्टम स्थापित किया गया है, जिससे बच्चों और महिलाओं को राहत मिल रही है।
राहत एवं बचाव कार्यों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें छेनागढ़ क्षेत्र में लगातार खोज एवं बचाव अभियान चला रही हैं। लगातार वर्षा के बीच राहत शिविरों में प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन और बचाव दल लगातार प्रभावितों को आश्वस्त कर रहे हैं कि हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।


तालजामण में स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से संचालित है, जहां ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है। कौशलपुर, बसुकेदार एवं डांकोट में पेयजल आपूर्ति बहाल करने का कार्य जारी है, जबकि डुंगर, बडेथ एवं तालजामण में आपदा प्रभावित परिवारों का सर्वेक्षण और क्षति का आकलन तेजी से किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों को युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रत्येक प्रभावित परिवार की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है और सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य कर रहे हैं।


खतरे की जद में आए क्षेत्रों से लोगों को करया शिफ्ट

चमोली। नन्दानगर मुख्य बाजार बैण्ड के ऊपर कुँवर कॉलोनी के पीछे हो रहे लगातार भूस्खलन से पूरा क्षेत्र खतरे की जद में है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया। एसपी चमोली सर्वेश पंवार ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर राहत शिविरों में रह रहे लोगों, बच्चों व बुजुर्गों से मुलाकात की और उन्हें हौसला दिया। उन्होंने पुलिस बल को निरंतर पेट्रोलिंग व असुरक्षित क्षेत्रों को खाली कराने के निर्देश दिए। पानी, खाद्य सामग्री व दवाइयों की त्वरित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि चमोली पुलिस हर हाल में जनता के साथ खड़ी है।


उत्तरकाशी में अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य जारी

उत्तरकाशी। लगातार बारिश और भूस्खलन से जनपद के कई मार्ग बाधित हो गए थे। प्रशासन ने मार्गों को खोलने के लिए संबंधित विभागों की टीमों को पर्याप्त जनशक्ति और मशीनों के साथ तैनात किया है। जगह-जगह से पेड़, मलबा और पत्थर हटाए जा रहे हैं। मार्गों पर यातायात बहाल करने का कार्य निरंतर जारी है ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।


लगातार बारिश से पिंडर घाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त

थराली। शनिवार शाम से शुरू हुई बारिश रविवार को कुछ समय थमने के बाद पुनः शुरू हुई और 24 घंटे से अधिक समय से लगातार जारी है। इसके कारण पिंडर घाटी में ’’भूस्खलन और जलस्तर वृद्धि से जनजीवन प्रभावित’’ हो गया है। कई मकानों, गौशालाओं को खतरा उत्पन्न हो गया है। सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग, थराली-देवाल-वांण मार्ग, ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क समेत कई मार्ग मलबा आने से बाधित हैं। ’’देवाल-सुयालकोट-खेता मोटर मार्ग किमी 16 सुयालकोट में बंद’’ है। कई गांवों में पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त, जल स्रोत प्रभावित और पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है।


थराली के आपदा प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री

थराली। अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ’’रणजीत रावत’’ ने प्रयास सेवा संस्था के माध्यम से थराली नगर क्षेत्र के आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की। थराली पहुंचकर उन्होंने ’’भेटा वार्ड, अपर बाजार वार्ड और नगर पंचायत में कार्यरत पर्यावरण मित्रों’’ को राहत सामग्री सौंपी। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ’’सुनीता रावत’’, पूर्व जिलाध्यक्ष ’’वीरेंद्र रावत’’, कांग्रेस नेता ’’हरिकृष्ण भट्ट’’, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ’’विनोद रावत’’, व्यापार संघ अध्यक्ष ’’संदीप रावत’’ समेत अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत ने कहा कि नगर क्षेत्र के अन्य प्रभावितों के लिए भी विभिन्न संस्थाओं से संपर्क किया गया है, जो शीघ्र ही राहत सामग्री लेकर क्षेत्र में पहुंचेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!