राज्य स्तरीय समारोह में पौड़ी के डॉ.यतेंद्र प्रसाद गौड़ और पुष्कर सिंह नेगी को मिला शैलेश मटियानी पुरस्कार

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / प्रदीप कुमार,
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल।शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पौड़ी जनपद के दो शिक्षकों ने जिले का नाम रोशन किया। जूनियर हाईस्कूल लालढांग के डॉ.यतेंद्र प्रसाद गौड़ और पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी को शैलेश मटियानी पुरस्कार-2024 से महामहिम राज्यपाल,मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया।मुख्य शिक्षाधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल ने बताया कि इन दोनों शिक्षकों का चयन उनके उत्कृष्ट शैक्षिक योगदान और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किये गए विशेष प्रयासों के आधार पर किया गया। उन्होंने कहा कि दोनों शिक्षकों ने अध्यापन कार्य को केवल पढ़ाने तक सीमित नहीं रखा,बल्कि विद्यार्थियों में रचनात्मकता, अनुशासन, और आधुनिक तकनीक के उपयोग को भी बढ़ावा दिया। यही कारण है कि ये शिक्षक राज्य स्तरीय सम्मान के हकदार बने। मुख्य शिक्षाधिकारी ने जानकारी दी कि शैलेश मटियानी पुरस्कार की चयन प्रक्रिया पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक होती है। इसमें ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर तक कई चरणों में मूल्यांकन किया जाता है। कुल 100 अंक निर्धारित होते हैं-85 अंक ब्लॉक स्तर,5 अंक जिला,5 अंक मंडल,और 5 अंक राज्य स्तर पर। इन्हीं मानकों के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाता है।उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,नवाचार,और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में और अधिक प्रयास करने की प्रेरणा देता है। शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षकों को सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!