राज्यपाल ने किया “फर्स्ट फॉरएवर” पुस्तक का विमोचन
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को राजभवन देहरादून में एन. जे. यासस्वी के जीवन पर आधारित पुस्तक “फर्स्ट फॉरएवर” का विमोचन किया। यह पुस्तक लेखक वी. पट्टाभि राम और सुधाकर राव द्वारा लिखी गई है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि “फर्स्ट फॉरएवर” केवल एक जीवनी नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में श्री एन. जे. यासस्वी जी के जीवन और कार्यों का सजीव दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि श्री यासस्वी ने विधि, प्रौद्योगिकी, अध्यापक शिक्षा, औषधि विज्ञान, कला और संस्कृति जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की और शिक्षा की ज्योति को हिमालय की वादियों से लेकर पूर्वाेत्तर के दुर्गम इलाकों तक पहुंचाया। इस कार्यक्रम में विधि परामर्शी राज्यपाल कौशल किशोर शुक्ल, अपर सचिव रीना जोशी, इक्फाई विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन शोभारानी यासस्वी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामकरन, रजिस्ट्रार प्रो. आर. सी रमोला, डॉ. मीना भंडारी सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारीगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।