मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से मोस्टामानू महोत्सव में किया प्रतिभाग, पिथौरागढ़ को दी कई विकास योजनाओं की सौगात


पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से मोस्टामानू महोत्सव में प्रतिभाग करते हुए 62 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और पर्यटन से जुड़ी विभिन्न योजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोस्टामानू मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी आस्था, विश्वास और समृद्ध परंपराओं का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और विकास के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं। मानसखंड क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों का पुनरुत्थान, हाट कालिका मंदिर के सौंदर्यीकरण, आधुनिक पार्किंग स्थलों के निर्माण और पिथौरागढ़ एयरपोर्ट को 450 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक स्वरूप देने के कार्यों का उल्लेख किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 750 करोड़ रुपये से पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का निर्माण जारी है और 21 करोड़ रुपये की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जा रहा है। साथ ही, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 327 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने प्रदेशवासियों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान किया और कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बनाने के लिए स्थानीय कारीगरों और महिला समूहों के उत्पादों को प्राथमिकता दें। इस अवसर पर उन्होंने पिथौरागढ़ के लिए कई घोषणाएं कीं, जिनमें चंडाक में ईको पार्क, मोस्टामानू मंदिर का सौंदर्यीकरण, नैनीसैनी एयरपोर्ट के पास सिटी गार्डन और विभिन्न सड़कों के निर्माण शामिल हैं।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा, मेयर कल्पना देवलाल, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!