मुख्यमंत्री धामी ने दी खटीमा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि
देहरादून/खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को खटीमा में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए अमर बलिदानियों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनके आश्रितों और आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया।
राज्य आंदोलन के अपने अनुभव साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना ने लोगों को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, ’ष्हम सब मिलकर उनके सपनों का उत्तराखंड बनाएंगे, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, शहीद परिवारों को 3,000 रुपये मासिक पेंशन, घायल एवं जेल गए आंदोलनकारियों को 6,000 रुपये और सक्रिय आंदोलनकारियों को 4,500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। चिह्नित आंदोलनकारियों की परित्यक्ता, विधवा और तलाकशुदा पुत्रियों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा। अब तक 93 आंदोलनकारियों को राजकीय सेवा में नियुक्त किया गया है तथा उन्हें सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई है। कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, विधायक भुवन कापड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं आंदोलनकारी उपस्थित रहे।