मायापुर रामलीला मंच पर सीता जन्म और ताड़का वध की लीला, दर्शकों ने जमकर बजाई तालियां
रोहित वर्मा की रिपोर्ट
हरिद्वार श्री रामलीला रंगमंच मायापुर पर शुक्रवार को आयोजित 50वें स्वर्णिम वर्ष की लीला में सीता जन्म और ताड़का वध की अद्भुत झांकी प्रस्तुत की गई। मंचन में कलाकारों ने अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम में रामलीला भवन के संगीत निर्देशक विनोद नैन का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया गया। उन्हें रंगमंच के मुख्य निर्देशक गौरव कालरा और अध्यक्ष राजीव त्यागी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। महामंत्री कमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महेश वैश्य और सचिव सुनील मनोचा ने उनके साथ पधारे अरुण व प्रियल खेरवाल को पटका पहनाकर सम्मानित किया।
लीला में श्रीराम की भूमिका सौरभ चमोली, लक्ष्मण की जयंत गोस्वामी, जनक की संदीप ठाकुर, मंत्री की रोशन, दशरथ की सुनील कुमार, किसान की सुनील मनोचा, करुणा की रवि डॉन, शतानंद ऋषि की अभिनव शर्मा, काश्तकार की अविरल सिरोही, विश्वामित्र की राजा नैन, ताड़का की मुकेश मनोचा, मारीच की अजय डोबरियाल व अन्य भूमिकाओं में रमेश लक्ष्य, रचित मनोचा, कीनू, बृजकिशोर सक्सैना और सुभाऊ विपिन अग्रवाल ने शानदार अभिनय किया।
इस अवसर पर हरिद्वार स्तंभ से पधारे वासुदेव और पत्रकार अनील बिष्ट को भी चोखेलाल, अनील शर्मा, दिनेश शर्मा, लव चोरसिया, मयूर उप्रेति और अशोक गोतम ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच संचालन शिवम् त्यागी ने संभाला।
रामलीला समिति ने बताया कि शनिवार 21 सितंबर को धनुषयज्ञ की लीला का मंचन नए दरबार के साथ प्रस्तुत किया जाएगा।