जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने के साथ शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामों में हर घर में शौचालय बनाकर समय पर काम करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लक्ष्य पूरा न होने पर अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
सोमवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने देहरादून स्थित आवासीय कार्यालय में मनरेगा योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मनरेगा से प्रदेश के लाखों मजदूरों की आजीविका जुड़ी हुई है। ऐसे में मनरेगा में पंजीकृत सभी मजदूरों का समय से भुगतान करने के साथ मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाई जाने को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामों को शत प्रतिशत शौचालय युक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जाए। इसके लिए स्थानीय स्तर पर कैम्प लगाकर मनरेगा के कार्यों में तेजी लाई जाए। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सरकारी योजनाओं से आमजन का जीवन जुड़ा है और उनके विकास कार्य समय पर होने चाहिए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या न झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि मनरेगा से जुड़े अधिकारियों को क्षेत्रों के निरीक्षण करने चाहिए।