डॉ प्रदीप चौधरी

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। विधानसभा—2022 की रणभेरी बज चुकी है। भाजपा, कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी के संभावित प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। हरिद्वार जनपद में भाजपा के खाते से तीन विधानसभा—2017 में बाहर रह गई थी, लेकिन इस बार इन तीनों विधानसभाओं को भी जीतने के लिए भाजपा मजबूत प्रत्याशी उताकर फतह करना चाहती है। मंगलौर विधानसभा से हरिद्वार के डॉ प्रदीप चौधरी ने अपनी ताल ठोंक दी है। उन्होंने अपना बायोडाटा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों तक पहुंचाकर अपनी उपलब्धि बताते हुए समीकरण बताना शुरू कर दिया है।
डॉ प्रदीप चौधरी हरिद्वार की राजनीति का बड़ा नाम है। उन्हें चुनाव के मैनेजमेंट का अच्छा अनुभव है। डॉ प्रदीप चौधरी पीएचडी कर नेट क्वालीफाई कर चुके हैं। वे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में 17 वर्षों से शिक्षा दे रहे हैं। फिलहाल में भाजपा में ओबीसी मोर्चा में जिला महामंत्री पद पर रहकर पार्टी की सेवा कर रहे हैं।
डॉ प्रदीप चौधरी के राजनीति करियर की बात करें तो वे सन—1996—97 में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष पद पर चयनित रहे हैं, इससे पहले 1993—94 में वे छात्र संघ कार्यकारिणी में सचिव पद पर रहे। उनके छात्र हित में उठाए गए कार्यों से उन्हें दो साल बाद अध्यक्ष चुना गया। हालांकि वे राष्ट्रीय स्वयं संघ में 1984 में शामिल हो गए थे और तभी से सेवा कर रहे हैं। उन्होंने 1984 में प्रथम संघ शिक्षा वर्ग किया और द्यितीय संघ शिक्षा वर्ग 1991 में किया। वे अपने कार्यों के चलते हुए शाखा मुख्य शिक्षा बनें और मंडल कार्यवाह के रूप में जिम्मेदारी संभाली। वे रामभूमि आंदोलन में सक्रिय रहे और दिसंबर 1992 में आयोध्या कार सेवा के दौरान मेरठ में जेल में रहे। उन्होंने कारसेवकों के साथ रथ यात्रा में भाग लिया। संगठन की योजना के अनुसार सामाजिक समरसत्ता में हरिद्वार जिला संयोजक पद पर कार्य किया।
डॉ प्रदीप कुमार हरिद्वार की जमालपुर कलां में निवासरत है और हमेशा सेवा के कार्यों में लगे रहते हैं।
डॉ प्रदीप चौधरी 2002 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके है। छात्र संघ चुनाव में सचिव और अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाने से उन्हें चुनाव का अच्छा संचालन करते हैं। डॉ प्रदीप चौधरी की भाजपा संगठन में अच्छी पकड़ है और इसी का फायदा उन्हें मंगलौर विधानसभा में प्रत्याशी बनाने में मदद करेगा। डॉ प्रदीप चौधरी का कहना है कि वे मंगलौर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए पुरजोर काम कर रहे हैं। उनके पास चुनाव मैनेजमेंट की अच्छी टीम है और कांग्रेस के विधायक काजी निजामुद्दीन का हराकर विधानसभा में पहुंचेंगे और जनता के हर विकास कार्य में शामिल होंगे। क्षेत्र की हर समस्या को दूर कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!