भू-कटाव रोकने और पुलों की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ग्राउंड पर


पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। अस्पताल निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मंगलवार को मालन पुल और गाड़ीघाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को पानी से हो रहे भू-कटाव को रोकने और बाढ़ सुरक्षा कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को बरसात के मौसम में पुलों की नींव और संरचना की नियमित जांच, नदियों के जलस्तर की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय रखने और स्थानीय लोगों को समय-समय पर सतर्क करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नदी किनारे गैबियन वॉल लगाने के निर्देश दिए ताकि दीवार मजबूत रहे और भू-कटाव की स्थिति उत्पन्न न हो। गाड़ीघाट पुल निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की तत्काल मरम्मत और वायर क्रेट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही बरसात के बाद स्थायी ट्रीटमेंट कराने के आदेश भी दिए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को दो दिन में कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने और लोक निर्माण विभाग को गाड़ीघाट पुल पर बने गड्ढों को भरने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा निर्भय सिंह, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल राठौर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!