श्रीलंका में श्रंखलाबद्ध बम धमाकों (Srilanka Serial Blasts) के बाद भारत सरकार भी कई मोर्चों पर सक्रिय हो गई है. एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. दूसरी तरफ ऐहितियात बरतते हुए सुरक्षा संबंधी कई कदम उठाए हैं. इनमें भी सबसे प्रमुख है श्रीलंका से लगती तटीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी करना. एक अहम निर्णय लेते हुए तटरक्षक दलों को न सिर्फ चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, बल्कि तटीय सीमा से लगे कई शहरों में भी सुरक्षा बढ़ा दी है.भारतीय तटरक्षक दल के शीर्ष सूत्रों से मिली जानकारी के अनसार श्रीलंका में रविवार को आत्मघाती धमाकों की सूचना और खुफिया इनपुट के बाद भारत ने सोमवार को श्रीलंका से लगती तटीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. डोर्नियर विमानों युक्त टोही जहाजों को समुद्र जल सीमा पर तैनात कर दिया गया है. यह एहितियाती कदम उन खुफिया जानकारी के बाद उठाए गए हैं कि श्रीलंका में धमाकों का षड्यंत्र रचने वाले भागने के लिए भारतीय समुद्री सीमा का उपयोग कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!