बहादराबाद : कस्बे के दशहरा मैदान में गुरुवार से कलश यात्रा के साथ भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर क्षेत्र की 109 महिलाओं द्वारा नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे सैंकड़ो धर्मावलंबियों के साथ मुख्य यजमान श्रीमद भागवत को अपने हाथों में लेकर शामिल रहे।भव्य कलश यात्रा के बाद 109 महिलाओं द्वारा जल पूर्ण कलश नगर भ्रमण के बाद कथा पंडाल में स्थापित किये गए।गुरुवार को श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन व्यासपीठ व श्रीमद्भागवत महापुराण एवं शुकदेव महाराज की विधिवत पूजा अर्चना की गई। श्रीमद भागवत भगवान की अर्चना के बाद व्यास पीठ पर नैमिषारण्य तीर्थ से पधारे परम पूज्य धर्मेंद्र शास्त्री जी ने श्रीमद भागवत के प्रथम दिन की कथा सुनाई। जिसमें उन्होंने भागवत महापुराण का महत्व, गोकर्ण महाराज का व्याख्यान और हिरण्याक्ष वध का प्रसंग सुनाया।इस अवसर पर भेल मजदूर नेता राजबीर चौहान व आयोजक मंडल के ठाकुर जसवंत चौहान,उमेश भारद्वाज,अशोक शर्मा,पंकज प्रजापति,पवन चौहान,अनिल कुमार,आदेश धीमान सहित सभी धर्म प्रेमी शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!