हरिद्वार। जिला हरिद्वार में भाजपा और बसपा का परिवार निरंतर घट रहा है। दोनों पार्टियों के नेता कांग्रेस के परिवार में शामिल हो रहे है या कुछ नेताओं ने बसपा ज्वाइन की है। लेकिन भाजपा में मंगलौर क्षेत्र के सुशील राठी को छोड़ दे तो हरिद्वार जनपद में किसी प्रसिद्ध नेता ने भाजपा ज्वाइन नहीं की। ऐसे में भाजपा के संगठन पर सवाल उठ रहे हैं।
राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। उम्मीद थी कि सत्ता के लालच में दूसरी पार्टियों के नेता भाजपा में आस्था जताएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, ​बल्कि भाजपा के नेता कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी में आस्था जता रहे हैं। भाजपा के जिला पंचायत के पूर्व चेयरमैन सुभाष वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुबोध राकेश, लक्सर क्षेत्र से कुशलपाल सैनी के साथ तमाम नेताओं ने भाजपा का दामन छोड़ दिया। भाजपा में केवल मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील राठी ने ही भाजपा ज्वाइन की, जबकि इन्हें भी भाजपा के नेताओं ने ज्वाइन कराने से रोकने का प्रयास किया। सैनी समाज के तो कई नेता कांग्रेस में चले गए।
कांग्रेस में तो ज्वाइन करने वालों की लंबी सूची होती जा रही है। कांग्रेस के नेताओं से अभी भी कई नेता संपर्क बनाकर ज्वाइन करने की तैयारी में है। लेकिन सत्ताधारी पार्टी होते हुए भी भाजपा का संगठन ज्वाइन कराने में कंजूसी बरत रहा है या कमजोरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!