ब्लैक स्पॉट्स की सूची अपडेट कर चालानी कार्रवाई करें तेज


हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में और अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पिछली बैठक के बिंदुओं की समीक्षा की गई। परिवहन विभाग ने जानकारी दी कि भगवानपुर राज्यमार्ग संख्या 344 पर कट को बंद कर दिया गया है और जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट्स को पुलिस, सड़क विभाग और एनएचआई के समन्वय से सूचीबद्ध कर अद्यतन कर लिया गया है।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए और जनजागरूकता अभियानों को व्यापक स्तर पर चलाया जाए। उन्होंने जोर दिया कि सभी ब्लैक स्पॉट्स पर आवश्यक सुरक्षा कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने बताया कि बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 2,200 चालान किए गए, रुड़की में ओवरलोडिंग पर 85 चालान और 52 वाहन सीज किए गए, जबकि हरिद्वार में 80 चालान और 61 वाहन सीज हुए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, जिनमें पुलिस, सिंचाई, आपदा प्रबंधन और परिवहन विभाग के प्रतिनिधि शामिल थे, ने सड़क सुरक्षा को लेकर समन्वित कार्ययोजना पर सहमति व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!