ब्रह्माकुमारीज़ का रक्तदान महाअभियान: पहले दिन 92 यूनिट हुआ रक्तदान
श्रीनगर गढ़वाल। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा श्रीनगर, उत्तरकाशी और गोपेश्वर में सामूहिक रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिनमें कुल 92 यूनिट रक्तदान हुआ।
संस्थान के उत्तराखंड निदेशक राजयोगी ब्रह्माकुमार मेहरचंद ने बताया कि यह अभियान पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त 2025), जिसे विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है, के उपलक्ष्य में भारत और नेपाल में आयोजित किया जा रहा है। कुल 200 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। ब्रह्माकुमारी नीलम बहन, सेवाकेंद्र प्रभारी श्रीनगर, ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सतीश और अन्य सहयोगियों का आभार प्रकट किया गया।
रक्तदान शिविर 65 ने किया रक्तदान
देहरादून। सुभाष नगर स्थित दून बिजनेस पार्क में परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेंटर, श्री सत्य साईं संजीवनी मातृ एवं शिशु हॉस्पिटल रायवाला और ग्रांट थॉर्नटन देहरादून सेंटर के संयुक्त सहयोग से वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 65 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस मौके पर ग्रांट थॉर्नटन देहरादून के मानव संसाधन प्रबंधक विकास नेगी, इंदिरा प्रभु, डॉ. इंदु शर्मा, डॉ. सूरज विश्वकर्मा, उषा रतूड़ी, चित्रवीर क्षेत्री, आस्था ठाकुर, अमन रंधावा और अभिषेक राजपूत समेत कई लोग मौजूद रहे।