प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के विरोध में शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन
विकासनगर। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में राजकीय शिक्षक संघ ने सामूहिक अवकाश लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने सरकार द्वारा प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती पर नाराजगी जताते हुए इसे निरस्त करने और सभी स्तरों पर सौ प्रतिशत पदोन्नति की मांग की। उन्होंने वार्षिक स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने और पूर्व में लंबित 35 बिंदुओं वाले मांग पत्र पर शासनादेश जारी करने की मांग भी उठाई।
शिक्षकों का आरोप है कि शिक्षा विभाग के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उनका कहना है कि अन्य विभागों में स्थानांतरण प्रक्रिया चल रही है, लेकिन शिक्षा विभाग को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने स्थानांतरण की स्पष्ट नियमावली बनाने और दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को सुगम क्षेत्रों में लाने पर जोर दिया। राजकीय शिक्षक संघ ने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन को मंडल स्तर से राज्य स्तर तक विस्तारित किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में सुधीर चंद्र कांति (अध्यक्ष), चंडी प्रसाद नौटियाल (मंत्री), तेजवीर मलिक, किशन दत्त, स्मृति मंजू कुकरेती, मनोज कुमार, विजय द्विवेदी, रेनू तोमर, ओम प्रकाश, अभिषेक दीक्षित, बुद्धि सिंह चौहान, जय सिंह चौहान और राम आसरे सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय शिक्षक संघ जखोली ब्लॉक इकाई ने प्रधानाचार्य पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति, स्थानांतरण सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने बीईओ के माध्यम से शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा। ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण घिल्डियाल ने कहा कि प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती विभागीय परंपरा और शिक्षकों के हितों के विरुद्ध है। ब्लॉक मंत्री महावीर कोठियाल ने चेताया कि मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष डॉ. जगदम्बा चमोली, जिलाध्यक्ष आलोक रौथाण, गजेन्द्र प्रसाद चन्द्रवाल, आर.आर. बहुगुणा, बिमला राणा, सरिता कपरवाण सहित अनेक शिक्षक शामिल हुए।
मांगों को लेकर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन
लंबगांव। राजकीय शिक्षक संघ प्रतापनगर के शिक्षकों ने 34 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी चाकडाउन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य बहिष्कार कर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लंबगांव में विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने बीईओ पूनम चौहान को ज्ञापन सौंपते हुए प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती पर रोक, सभी संवर्गों में शत-प्रतिशत पदोन्नति, स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने और सुगम-दुर्गम निर्धारण को पारदर्शी बनाने की मांग की। अध्यक्ष नीरज पैन्यूली ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन उग्र होगा। प्रदर्शन में लवजीत बधानी, कमलनयन रतूड़ी, प्रमिला रावत, सुमन डोभाल सहित कई शिक्षक शामिल रहे।