पौड़ी डडोली थलीसैंण में स्वास्थ्य शिविर, 360 मरीजों की हुई जांच
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। स्व. राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा राइंका डडोली थलीसैंण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 360 मरीजों की जांच की गई। शिविर में 70 आंखों, 170 हड्डियों, 100 पेट और 20 एचएमएआईसी संबंधी जांचें की गईं। ट्रस्ट अध्यक्ष विजय रावत ने बताया कि सामाजिक कार्यों का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। जिला पंचायत सदस्य अंजली जोशी ने शिविर की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को आवश्यक बताया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. नदीम अहमद, डॉ. अली खान, डॉ. तारिक, डॉ. गुलनारे, डॉ. सुम्बुल सहित ट्रस्ट सदस्य सुनील नेगी, सलमान, बाँबी व जहर हुसैन मौजूद रहे।