पुलिस ने भांग की फसल कराई नष्ट
उत्तरकाशी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन और नशामुक्त अभियान के तहत थानाध्यक्ष बडकोट दीपक कठैत के निर्देशन में बडकोट पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम पिंडकी के पायक तोक में 0.4 हेक्टेयर में उगी भांग को नष्ट किया। इसी प्रकार थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मोरी पुलिस और ग्राम प्रहरियों ने थाना मोरी क्षेत्र के किरोली गांव में वन विभाग की भूमि पर उगी भांग नष्ट की।