नशा मुक्त भारत के लिए श्रीनगर में धावकों ने भरी हुंकार


श्रीनगर गढ़वाल। नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में समाज कल्याण विभाग और एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को श्रीनगर में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। बिड़ला परिसर से शुरू हुई इस दौड़ में ओपन महिला, पुरुष एवं स्कूली वर्ग के 200 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
दौड़ का शुभारंभ मेयर नगर निगम आरती भंडारी, गढ़वाल विश्वविद्यालय के डीन प्रो. एमएस पंवार, सीटीसी एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार सिंह और जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह डुबरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया।
मुख्य अतिथि मेयर आरती भंडारी ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है और युवा पीढ़ी को अंधकारमय भविष्य की ओर धकेल रहा है। विशिष्ट अतिथि प्रो. एमएस पंवार ने युवाओं से नशे से दूर रहने और स्वस्थ, सशक्त समाज के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कोच और विश्वविद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित रहे।

कुलदीप प्रथम व चंदन रहा द्वितीय

ओपन पुरुष वर्ग में कुलदीप प्रथम, चंदन द्वितीय और चाहत कुमार तृतीय रहे। महिला वर्ग में चांदनी राजपूत ने प्रथम स्थान, ज्योति ने द्वितीय और काजल बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूली वर्ग में आदर्श पटवाल, सौरभ भंडारी और भार्गव क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, जबकि छात्रा वर्ग में मोनिका गिरी प्रथम, अक्षिता द्वितीय और रश्मि चंदोला तृतीय रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!