घायल महिला के उपचार के लिए जुटाया सहयोग


रुद्रप्रयाग। ग्राम पंचायत नागजगई की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुमन शुक्ला ने अपने कार्यकाल की शुरुआत मानवता और संवेदनशीलता के उदाहरण से की है। हाल ही में उनके ग्राम क्षेत्र की एक महिला, उर्मिला दुमागा, जंगल में चारापत्ती लेने गई थीं। इस दौरान उनका पैर फिसलने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। महिला के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते उपचार में दिक्कतें सामने आने लगीं। मामले की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान सुमन शुक्ला ने न केवल अपने स्तर पर, बल्कि शासन-प्रशासन, तीर्थ पुरोहित समाज केदार सभा और ग्राम सभा से भी मदद की अपील की। उनके प्रयासों से अब तक 40,000 से अधिक की राशि एकत्र कर पीड़िता के पति और भाई को क्यूआर कोड के माध्यम से भेजी जा चुकी है। ग्राम प्रधान ने कहा कि जब तक यह महिला पूर्णतः स्वस्थ नहीं हो जाती, मदद का सिलसिला जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने विधायक आशा नौटियाल को भी घटना की जानकारी दी, जिन्होंने भरपूर मदद का आश्वासन देने के साथ ही क्षेत्र में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त केंद्र स्थापित करने का वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!