नगर पंचायत केदारनाथ में महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम एवं पर्यावरण मित्रों का हुआ सम्मान

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / प्रदीप कुमार,
केदारनाथ-रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नगर क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके उपरांत निकाय क्षेत्र में किए गए स्वच्छता कार्यों की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की गई।मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन में स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया तथा पर्यावरण मित्रों के योगदान की सराहना की गई।इसके बाद पर्यावरण मित्रों को प्रशस्ति पत्र,प्रतीक चिन्ह एवं शॉल/अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम में यात्रा मजिस्ट्रेट,मंदिर समिति के सदस्य,पुजारी,नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु नेगी,कर संग्रहकर्ता नितिन देवशाली,सफाई नायक मुकेश कुमार के साथ ही पर्यावरण मित्रों एवं रिसायकल कंपनी ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!