धोखाधड़ी करने वाली तीन कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज, बैंक खाते सीज
देहरादून। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह से तीन कंपनियों सर्व माइकोफायनेस इंडिया एसोसिएशन कंपनी, दून समृद्धि निधि लि. और दून इन्फ्राटेक कंपनी द्वारा निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की शिकायतें प्राप्त हुईं। पीड़ितों ने बताया कि ये कंपनियां “दैनिक जमा, आवृत्ति जमा, फिक्स्ड डिपॉजिट, मंथली इनवेस्टमेंट प्लान, सुकन्या योजना” जैसी लोकलुभावन योजनाओं का प्रलोभन देकर लोगों की धनराशि अपने पास जमा कर लेते थे, लेकिन समयसीमा पूर्ण होने के बाद मूल राशि और ब्याज भुगतान से इनकार कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की विस्तृत जांच का निर्देश दिया। थाना नेहरू कॉलोनी में कंपनियों के पदाधिकारियों के खिलाफ “अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध अधिनियम, उत्तराखंड जमाकर्ताओं के हित संरक्षण अधिनियम तथा संबंधित धाराओं 316(2), 318(4) व 61(2) बीएनएस” के तहत मामला दर्ज कर सभी बैंक खातों को सीज़ किया गया। पुलिस मुख्य संचालकों की तलाश कर रही है और शिकायतकर्ताओं को पूरी जांच की जानकारी दी गई है।