धराली क्षेत्र में आपदा पुनर्निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने धराली गांव का दौरा कर आपदा प्रभावित लोगों से भेंट की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने धराली क्षेत्र में चल रहे तात्कालिक आपदा पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
धराली के ग्रामवासियों की विभिन्न मांगों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 14 अक्टूबर को एक विशेष शिविर आयोजित किया जाए, जिसमें प्रभावितों के आवश्यक प्रमाण पत्र मौके पर ही निर्गत किए जाएँ। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभागों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सेब कलेक्शन एवं ग्रेडिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया और कार्यों में गति लाने व समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय किसानों को शीघ्र लाभ मिल सके। इसके साथ ही धराली मुखबा पैदल मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, ईई लोनिवि, आपदा समन्वयक जय पंवार एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।