दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन
उत्तरकाशी। मनेरा खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट ने किया। समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी गईं और उन्हें नशे से दूर रहने की सलाह भी दी गई। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत खिलाड़ियों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए भी जागरूक किया गया। इसके बाद जिला क्रीड़ा अधिकारी ने प्रतियोगिता के समापन की औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षक नवीन चंद्र सुयाल, वरिष्ठ सहायक ठाकुर सिंह राणा, श्रीकांत बडोनी, कनिकपाल सिंह आदि उपस्थित थे।