दो दिवसीय आधार कैंप में 110 लोगों को मिली सुविधा
पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर एकेश्वर ब्लॉक में शुक्रवार और शनिवार को विशेष आधार कैंप आयोजित किया गया। इस पहल के तहत ग्रामीणों को उनके क्षेत्र में ही आधार सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
हाल ही में तहसील दिवस चौबट्टाखाल में ग्रामीणों ने आधार सेवाओं की कमी और कार्ड अपडेट कराने में आ रही कठिनाई की शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने इसका संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी को तत्काल कैंप लगाने के निर्देश दिए। पहले दिन 67 और दूसरे दिन 43 लोगों ने आधार सेवाओं का लाभ लिया। इस प्रकार दो दिनों में कुल 110 ग्रामीणों के नए आधार कार्ड बनाए गए और पुराने अपडेट किए गए। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक को सुविधाएं नजदीक ही उपलब्ध कराई जाएं, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रकार की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।