दून पुलिस ने 2 नशा तस्करों को 498 ग्राम चरस सहित किया गिरफ्तार


देहरादून। थाना सेलाकुई पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को लगभग 1 लाख रुपये मूल्य की 498 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अंकित पाल और रजनीश कुमार के रूप में हुई। बरामदगी में अंकित पाल से 256 ग्राम और रजनीश कुमार से 242 ग्राम चरस मिली। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह चरस उन्होंने नेरवा, हिमाचल प्रदेश के निवासी वीरू से खरीदी थी और स्थानीय नशेड़ियों को महंगे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस तीसरे आरोपी वीरू की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उ0नि0 पी.डी. भट्ट (थानाध्यक्ष सेलाकुई), व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार, उ0नि0 अनित कुमार, कांस्टेबल बृजेश, कांस्टेबल उपेंद्र भंडारी, कांस्टेबल प्रवीण, कांस्टेबल मुकेश आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!