थाना दिवस में जनसमस्याएं सुन किया जागरूक
उत्तरकाशी। सोमवार को कोतवाली मनेरी में आयोजित “थाना दिवस” कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार ने वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों को साइबर अपराध, नशा और सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और प्रभावी पुलिस व्यवस्था का भरोसा दिलाया। उपस्थित लोगों को साइबर ठगों से सतर्क रहने की हिदायत दी गई तथा साइबर हेल्पलाइन 1930 और डायल 112 की जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज आसवाल ने नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए कहा कि नशा युवाओं का जीवन बर्बाद करता है और इसे रोकने के लिए समाज की सहभागिता आवश्यक है। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुखपाल सिंह, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि, ग्राम चौकीदार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।