थलीसैंण ब्लॉक के विकास कार्यों हेतु स्वीकृत किए 88 लाख रुपए
पौड़ी। श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत थलीसैंण ब्लॉक के विकास को गति देने के लिए कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने 88 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि से मंदिरों का सौंदर्यीकरण, इंटरलॉक टाइल्स, पंचायत भवनों का सौंदर्यीकरण, सीसी मार्ग, टिन शेड, रास्तों के सुधार एवं पेयजल योजनाओं के मरम्मतीकरण सहित कई कार्य किए जाएंगे।
डॉ. रावत ने कहा कि यह राशि जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत की गई है, जिससे थलीसैंण ब्लॉक को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक स्वरूप मिल सके। स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि डॉ. रावत बड़े स्तर पर विकास योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं और गांवों के रास्तों से लेकर मंदिरों तक के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, जिससे ग्रामीण अंचल की सूरत बदल रही है।