त्यौहारी सीजन में नियमित रूप से भरें खाद्य पदार्थों के सैंपल
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सोमवार को जनपद स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की, जिसमें खाद्य सुरक्षा और सुरक्षित भोजन व स्वस्थ आहार पर चर्चा हुई। बैठक में सदस्य सचिव अश्वनी सिंह ने बताया कि वर्ष 2025 में कुल 44 नमूने संग्रहित किए गए, जिनमें 3 नमूने अधोमानक पाए गए और एक वाद का निस्तारण कर 20,000 रुपये जुर्माना लगाया गया।
जिलाधिकारी ने सभी आंगनवाड़ी एवं मिड डे मील स्कूलों को पंजीकरण कराने के निर्देश दिए और त्यौहारी सीजन में खाद्य पदार्थों के नियमित नमूने संग्रह और निरंतर निरीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में सीएमओ बीएस रावत, डीएसओ आशीष कुमार, मुख्य शिक्षाधिकारी अमित कोटियाल और अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।