जिलाधिकारी ने की केन्द्र पोषित, राज्य और जिला योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को जिला मुख्यालय के एनआईसी कक्ष में जिला योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं की वर्तमान स्थिति प्रस्तुत की।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला योजना के तहत स्वीकृत सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएँ ताकि नागरिकों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने केन्द्र पोषित योजनाओं, राज्य सेक्टर योजनाओं और जिला योजनाओं के बजट और प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़े जनहितकारी कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने तथा आम व्यक्ति को सीधे लाभान्वित करने वाली योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में पीडी डीआरडीए अजय सिंह, एपीडी रमेश चन्द्र, जिल अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल आनंद, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी रजनीश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, एसीएमओ बीएस पांगती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।