जादूंग गांव: वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत सीमांत पर्यटन का नया केंद्र
उत्तरकाशी। भारत-चीन सीमा से सटे जादूंग गांव को वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत पर्यटन की नई पहचान बनाने की दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है। योजना के तहत स्थानीय नागरिकों को रोजगार और सामाजिक-आर्थिक विकास से जोड़ा जा रहा है।
रविवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने गांव का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। योजना के प्रथम चरण में 6 होम स्टे का निर्माण प्रगति पर है, जबकि दूसरे चरण में 8 और होम स्टे बनाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 14 होम स्टे बनने के बाद पर्यटकों को आधुनिक ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जादूंग सीमांत पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनेगा, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर सीडीओ एसएल सेमवाल, सीओ आईटीबीपी भानुप्रताप सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, समन्वयक आपदा जय पंवार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।