जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड उद्योग जगत संग निवेश व साझेदारी पर किया संवाद


रुड़की। फ्रैंकफर्ट से आए उच्च-स्तरीय जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को हरिद्वार और रुड़की के उद्योग संगठनों, व्यावसायिक नेताओं और शिक्षाविदों के साथ निवेश और सहयोग के अवसरों पर विस्तृत चर्चा की। तीन दिवसीय दौरे पर आए इस प्रतिनिधिमंडल ने उद्यमियों को फ्रैंकफर्ट में व्यवसाय स्थापित करने हेतु निर्बाध सहयोग, त्वरित स्वीकृतियां और मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।
कौशल विकास एवं रोजगार सचिव सी. रवि शंकर ने स्थानीय उद्योगों से जर्मनी के उच्च क्षमता वाले क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने का आह्वान किया। बैठक में उत्तराखंड के रणनीतिक लाभों, निवेशक-हितैषी नीतियों, ‘निवेश मित्र’ सिंगल विंडो सिस्टम और मेगा इंडस्ट्रियल एंड इन्वेस्टमेंट पॉलिसी 2025 पर प्रकाश डाला गया। फार्मास्यूटिकल्स, ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट्स, ऑटो कंपोनेंट्स और पर्यटन जैसे सेक्टर जर्मनी की आवश्यकताओं से मेल खाते हैं। दोनों पक्षों ने वेलनेस, ग्रीन मोबिलिटी, कौशल विकास और सतत विकास में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!