जन्मदिन पार्टी में फायरिंग, बालक घायल, आरोपी गिरफ्तार
लक्सर/हरिद्वार। थाना खानपुर के ग्राम कलसिया में जन्मदिन समारोह के दौरान एक युवक द्वारा फायरिंग किए जाने से 13 वर्षीय विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी विनीत पुत्र नेगपाल मौके से फरार हो गया।
शिकायत के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर और सुरागरसी के जरिए आरोपी को ग्राम भोवावाली से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 12 बोर का देशी तमंचा बरामद हुआ। थाना खानपुर में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।