जनसुनवाई में 92 शिकायतें दर्ज, 35 का मौके पर हुआ निस्तारण


हरिद्वार। जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत जनपदवासियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने विभिन्न विभागों से संबंधित ’’92 शिकायतें दर्ज कराई, जिनमें से 35 का मौके पर समाधान किया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण हेतु प्रेषित किया गया।
मुख्य शिकायतों में ’’राशन वितरण में घोटाले, तालाब की जमीन पर अतिक्रमण हटाने, पंचायत घर निर्माण, ग्राम समाज भूमि कब्जा मुक्त कराने, जल योजना में खामियां दूर करने, रोड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलाने, कब्रिस्तान भूमि स्वीकृति, राशन कार्ड जांच और पात्रता निर्धारण, नदी कटाव रोकने के उपाय, अधूरे पार्क का निर्माण और भूमि पैमाइश जैसी समस्याएं शामिल रहीं।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ’’सभी शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। जिन प्रकरणों के लिए स्थलीय निरीक्षण आवश्यक है, वहां तत्काल मौके पर जाकर कार्रवाई करें और आख्या जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, डीएसओ तेजबल सिंह, मुख्य क्रीड़ा अधिकारी शैफाली गुरांग, महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, जिला अर्थ संख्या अधिकारी नलिनी ध्यानी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और फरियादी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!