छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर हासिल की उपलब्धि
देहरादून। सेपियंस स्कूल हर्बर्टपुर की कक्षा 12वीं की छात्रा अनामिका राणा ने भारतीय पेनकैक सिलाट फेडरेशन द्वारा कोप्पल, कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसी प्रतियोगिता में विकासनगर की कक्षा 9वीं की छात्रा प्रिशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया। इस असाधारण सफलता में प्रशिक्षक बी.एस. राय, संजय चौहान, सतीश चौहान, सूरज चौहान और कराटे कोच शिवम का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की अध्यक्षा इंदिरा रानी सपरा, सेक्रेटरी रविकांत सपरा, प्रबंधिका रशिता सपरा, निदेशिका रश्मि गोयल और प्रधानाचार्य नवीन तनेजा ने दोनों छात्राओं को बधाई दी।