सुमित तिवारी, उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
— दोनों बदमाशों पर 89 मुकदमें दर्ज हैं, नशे और अय्याशी के लिए करते थे लूटपाट
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने अंतरराजीय स्नैचिंग गैंग के सरगना सहित 03 आरोपी कलियर से दबोचे हैं। उन्होंने हरिद्वार और कनखल में दो चैन स्नैचिंग की वारदात की थी। पुलिस ने 48 घटे के भीतर चैन स्नैचिंग की 02 घटनाओं का खुलासा कर दिया। वे स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने के लिए दिल्ली से चुराई स्पोर्ट्स बाइक का इस्तेमाल कर रहे थे। वे दिल्ली में कई दर्जनों स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने लूटी गयी चैन, घटना में प्रयुक्त बाइक, चाकू व मास्टर चाबी बरामद की है। आरोपियों पर 89 मुकदमें दर्ज हैं।
15 जुलाई को कोतवाली ज्वालापुर में मीना सैनी द्वारा रानीपुर मोड के पास 02 अज्ञात बाइक सवारों द्वारा वादिनी के गले से सोने की चैन छीनकर ले जाने के संबंध में सूचना दी थी। उक्त तिथि को ही थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत एक अन्य महिला के साथ चैन स्नैचिंग की घटना घटित हुई थी। हरिद्वार का हब कहे जाने वाले रानीपुर मोड पर दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के तत्काल अनावरण हेतु एसपी सिटी व सीओ ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में टीमें गठित करने हेतु निर्देशित किया गया था। गठित टीमों द्वारा अलग अलग पहलुओं पर काम करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए अपराधिक पैटर्न का अवलोकन किया गया। जिसमें चैन स्नैचिंग की दोनों घटनाओं को अंजाम एक ही शातिर गिरोह के द्वारा देना प्रकाश में आया। जनपद में सक्रिय गैंग की धरपकड़ हेतु पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए दिन रात मेहनत कर मेन्युअल व डिजिटल पुलिसिंग करते हुए चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्राजीय सक्रिय गैंग के सरगना प्रतीक झा उर्फ लव सहित कुल तीन अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त 02 स्पोर्ट्स बाइक व लूटी गई चैन के साथ दबोचा गया। बरामद उक्त दोनों बाइक दिल्ली से चोरी की गई है।
अपराध करने का तरीका –
स्नैचिंग की घटना करने वाले गैग के सरगना प्रतीक झा उर्फ लव व इसके अन्य दो साथी गरीब परिवारों से हैं। बचपन से ही नशे के आदि होने के कारण गिरोह के तीनों सदस्य ऐशो अय्यासी में पड़ गये तथा कम उम्र से ही जरायम के धंधे में कूद पड़े। इनके विरूद्ध दिल्ली के विभिन्न थानों पर दर्जनो स्नैचिंग व चोरी के अभियोग दर्ज होना प्रकाश में आया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे तीनो दिल्ली में पुलिस की नजरों में आने के कारण वहां से स्पोर्ट्स बाईक चोरी कर हरिद्वार आये तथा यहां पर इन्ही चोरी की बाइको से 15 जुलाई को दो चैन स्नैचिंग की घटनाऐं अंजाम दिया। उसके बाद कलियर होटल में रूक गये। हम हरिद्वार से स्नैचिंग की हुई चैनों व चोरी की बाइकों को लेकर दिल्ली जाने की फिराक में थे। दिल्ली जाने से पहले हरिद्वार में और भी चैन स्नैचिंग की वारदातो को और अंजाम देकर दिल्ली निकला चाहते थे लेकिन हम पकड़े गए। हम सभी नाम बदलकर अपराध करते है ताकि हम पुलिस की नजरों से बच सकें एंव हमारा रिकार्ड कहीं अपराध में दर्ज न हो।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
– प्रतीक झा उर्फ लव पुत्र मनोहर झा निवासी सी0-38 ए अनूप नगर जीवन पार्क उत्तम नगर उम्र-26 वर्ष पर 39 मुकदमें।
– जतिन पुत्र दलीप शर्मा निवासी फ्लैट नम्बर 58 गली नम्बर 81 महाबीर एन्कलेव पार्ट 3 बिंदापुर थाना डाबरी दिल्ली उम्र 22 वर्ष पर 23 मुकदमें दर्ज।
– कलमा उर्फ नबाब उर्फ कलाम हुसैन उर्फ सद्दाम उर्फ मो0 सलीम उर्फ कुद्दू उर्फ सलीम मोहम्मद पुत्र सलीम हुसैन निवासी डीडीओ प्लाट नम्बर 172 सी0ब्लाक बिंदापुर दिल्ली उम्र 25 वर्ष पर 27 मुकदमें दर्ज है।
बरामदगी का विवरण-
– एक अदद पीली धातु की चैन सम्बंधित- मुकदमा -589/24-धारा-309(4) 61(2),317(2) भा न्याय संहिता चालानी थाना कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार ।
– एक अदद टूटी पीली धातु की चैन मय चैन का टुकड़ा सम्बंधित- मुकदमा -198/24-धारा-304 भा न्याय संहिता चालानी थाना कनखल जनपद हरिद्वार।
– एक अदद चोरी की मोटर साईकिल काले रंग की केटीएम ड्यूक बजाज कम्पनी की 250 सीसी की मोटर साइकिल हैं इसके आगे पीछे DL-11H6669 सम्बंधित-एफआईआर संख्या- 020396/24-धारा-305(B)भा न्याय संहिता चालानी थाना पालम विलेज साउथ वेस्ट दिल्ली ।
– एक अदद चोरी की लाल काले रंग की टीवीएस कम्पनी की राइडर मोटर साइकिल रजि0 नम्बर-DL3SFE6034.सम्बंधित- एफआईआर संख्या- 020401/24-धारा-305(B)भा न्याय संहिता चालानी थाना बिंदापुर द्वारका दिल्ली।
– एक अदद बटनदार चाकू लोहा अवैध।
– एक मास्टर चाबी बाइकों की।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
ज्वालापुर सीओ शांतनु पराशर, प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट, चौकी प्रभारी रेल विरेन्द्र सिह नेगी, एसआई विकास रावत, गम्भीर तोमर, हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह, कांस्टेबल नवीन क्षेत्री, संदीप, आलोक नेगी, गणेश तोमर, संजय रावत, सुनील नेगी का सहयोग रहा।
टैक्नीकल सहयोगी टीम का विवरण –
सीआईयू प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्यापाल, हेड कांस्टेबल वसीम, शक्ति सिह का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!