चमोली पुलिस ने 11 लाख से अधिक की ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार
चमोली। साइबर अपराध के खिलाफ चमोली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोशल मीडिया और फर्जी वेबसाइटों के जरिए लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
मामला वर्ष 2024 का है, जब वादी अजय सिंह निवासी हल्दापानी, गोपेश्वर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें निवेश के नाम पर ठगा गया और उनसे 11,82,000/- की ठगी की गई। थाना गोपेश्वर में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
प्रभारी निरीक्षक अनुरोध ब्यास और उनकी टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी देवेंद्र कुमार निवासी जहांगीर पुरी, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली को 26 अगस्त 2025 को चमोली-चाड़ा टैक्सी स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। एसपी सर्वेश पंवार ने कहा कि साइबर ठगी एक संगठित अपराध का रूप ले चुकी है और चमोली पुलिस तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर ऐसे अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाती रहेगी।