गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर सिविल जज (जू.डि.) कु.अलका ने न्यायालय परिसर श्रीनगर में किया ध्वजारोहण

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
श्रीनगर गढ़वाल। दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कुमारी अलका के द्वारा न्यायालय परिसर श्रीनगर में सुबह 8:00 बजे ध्वजारोहण किया गया एवं उन्होंने गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण किया एवं उनका माल्यार्पण किया इस अवसर पर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कुमारी अलका ने कहा कि गांधी जी का विचार सत्य ही ईश्वर है और अहिंसा परम धर्म है हमें यह सिखाता है कि हमें अपने जीवन में हमेशा सत्य का साथ देना चाहिए और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए उन्होंने कहा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा है गांधी जी ने अहिंसा और सत्य का मार्ग दिखाया जबकि शास्त्री जी ने सादगी ईमानदारी और देशभक्ति का आदर्श प्रस्तुत किया दो 2 अक्टूबर हमें उनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने और समाज में शांति प्रेम और एकता स्थापित करने की सीख देता है है संरक्षक अनूप श्री पांथरी ने कहा कि 2 अक्टूबर हमारे लिए गर्व,सम्मान और प्रेरणा का दिन है। गांधी जी के विचार और उनके आदर्श वर्तमान समय में पूरे विश्व में प्रसिद्ध है संयुक्त राष्ट्र ने भी गांधी जी द्वारा किए गए कार्यों को लेकर 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है गांधी जी के विचारों और शिक्षाओं ने न केवल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी बल्कि पूरी दुनिया में सामाजिक न्याय अहिंसा और शांति का संदेश फैलाया जब जबकि जबकि शास्त्री जी ने सादगी ईमानदारी और देशभक्ति का आदर्श प्रस्तुत किया उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया जो आज भी लोकप्रिय है बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी ने कहा कि भारत के इतिहास में 2 अक्टूबर एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है इस दिन दो महान विभूतियों का जन्म हुआ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री यह दोनों व्यक्ति न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत रहे गांधी जी ने अहिंसा और सत्य की मार्ग पर चलकर स्वतंत्रता संग्राम में अपूर्व योगदान दिया और शास्त्री जी ने सादगी ईमानदारी और देशभक्ति का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया अवसर पर संरक्षक अनूप श्री पांथरी,अध्यक्ष परमेश चंद्र जोशी राजेश जैन पी.एल.वी.सदस्य पूनम हटवाल, रोशनी देवी, प्रियंका रॉय, प्रकाश नेगी, मानव बिष्ट, न्यायालय के कर्मचारी ज्योतिष घिल्डियाल, स्टेनो हिरदेश कुमारी, शिवानी बिष्ट, अंजुला देवी रौथाण, आनंद भारती सोहन सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!