जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बारिश और कड़कड़ाती ठंड के बीच भाजपा के हरिद्वार ग्रामीण से विधायक प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद का घर—घर जनसंपर्क अभियान जारी है। उन्होंने विकास के मुद्दे पर कमल के फूल पर मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान स्वामी यतीश्वरानंद का गांवों में जगह—जगह स्वागत हुआ। उन्होंने दुर्गागढ़, फूलगढ़, शिवगढ़, गोविंदगढ़, टिक्कमपुर, कुन्हारी आदि गांवों में जनसंपर्क किया।
शनिवार को कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार ग्रामीण सीट से भाजपा के प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद प्रचार प्रचार में जनसमर्थकों के साथ जनसंपर्क चलाया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पिछली कार्यकाल की कांग्रेस सरकार ने विकास कार्य नहीं होने दिए, लेकिन भाजपा की राज्य सरकार ने विकास कार्य सुचारू किए। गन्ना मूल्य 28 रूपये बढ़ाए और ढुलाई में दो रूपये कम कराकर पूरे 30 रुपये क्विंटल का लाभ किसानों को पहुंचाया। केवल हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की 100 करोड़ रुपये की योजनाओं से शुद्ध पेयजल देने का काम किया। हरिद्वारी सड़क, रवासन नदी के पुल के साथ सड़कों का जाल बिछाते हुए गांवों के संपर्क मार्ग सृदृढ़ करवाएं। शिक्षा, चिकित्सा के साथ मूलभूत सुविधाओं के लिए काम किया और ये काम निरंतर जारी रहेगा।
स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों का लाभ निरंतर मिलता रहेगा।
प्रचार प्रसार में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष इसम सिंह चौहान, सुशील कुमार, प्रभात प्रधान, नरेश भगत, मेघपाल सिंह चौहान, सतीश चौहान, सोमवीर, भीकम सिंह, ओमपाल सिंह, ऋषिपाल, जगदेव सिंह, संजय चौहान, कालूराम, किरण सिंह, सुनील, अनिल, संदीप, अरुण कुमार, अजय कुमार, नरेश चौहान, मांगेराम, मास्टर संजीत, सोरण सिंह, तेजपाल आदि शामिल हुए।