हरिद्वार संवाददाता दिनांक 7 जनवरी 2023
हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी गंगासभा का चुनाव रोचक होता जा रहा है। अब अध्यक्ष पद पर पूर्व महामंत्री वीरेंद्र श्री कुंज, रामकुमार मिश्रा व नितिन गौतम में करीबी टक्कर होती दीख रही है। ठेकेदार, मिश्रा गुट के बाद देररात तक चली मैराथन बैठक के बाद श्रीकुंज खेमें ने भी अपने पत्ते खोल दिये हैं।इस गुट से अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र श्रीकुंज, महामंत्री पर आमेश शर्मा व सभापति पद पर अनिल कौशिक मैदान में होंगे। मध्य रात्रि तक चली बैठकों के बाद श्रीकुंज खेमें से सभापति के रूप में अनिल कौशिक कुंए वाले का नाम डिक्लेयर कर दिया गया। क्योंकि अनिल कौशिक धड़ा फिरेडियान से आते हैं इसलिए गंगा सभा चुनाव में अब धड़ा फिरेडियान की स्थिति भी साफ हो गई है।
विदित हो कि वीरेंद्र श्री कुंज गंगा सभा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक पदाधिकारी रहे है। लगातार 25 वर्षों तक महामंत्री निर्वाचित होकर उन्होंने इतिहास रचा था। यह भी अब लगभग साफ है कि गंगा सभा का चुनाव अब त्रिकोणीय ही होगा लेकिन मुकाबला पहले से भी रोचक होगा। अध्यक्ष पद के साथ ही इसबार महामंत्री पद पर भी तन्मय वशिष्ठ को आमेश शर्मा व श्रीकान्त वशिष्ठ से मजबूत चुनौती मिलेगी। सभापति पद पर तीनों धड़ों से कृष्ण कुमार ठेकेदार,प्रदीप झा व अनिल कौशिक आमने सामने होंगे।