खतलिंग हिमालय जागरण महायात्रा दल ने की भेंट
देहरादून। 41वीं खतलिंग हिमालय जागरण महायात्रा के यात्रीदल ने राजाजी पार्क गेस्ट हाउस हरिद्वार रेंज में उत्तराखंड सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल से भेंट की। यात्रीदल का स्वागत पुष्पगुच्छ, शॉल और प्रतीक चिन्ह से किया गया। मंत्री ने महायात्रा की प्रशंसा करते हुए हिमालय क्षेत्र में पर्यावरण परिवर्तनों पर रिपोर्ट सौंपने और व्यापक जनजागरण का आह्वान किया। प्रो. सूर्य प्रकाश सेमवाल ने महायात्रा का उद्देश्य हिमालय एवं पांचवां धाम खतलिंग के संरक्षण और विकास को जन-जन तक पहुँचाना बताया। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, पत्रकार और वैज्ञानिक उपस्थित रहे।