हरिद्वार संवाददाता दिनांक 9 /10/ 2022
जिला पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस की अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। एक और कांग्रेसका संगठन लगातार भाजपा के ऊपर आक्रामक रुख तैयार किए हुए हैं। वही उन्हीं के नेता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों पर आरोप लगाकर उन्हें पार्टी का गद्दार साबित करने में लगे हुए हैं।
जिला पंचायत चुनाव हारने के बाद से ही कांग्रेस लगातार भाजपा और जिला प्रशासन के ऊपर मनमानी से चुनाव कराए जाने को लेकर व चुनाव के दौरान मतगणना में हुई धांधली को लेकर अपना आक्रमक रुख अख्तियार किए हुए हैं। जिसको लेकर कांग्रेस के नेता गणों ने आज हरिद्वार जिला प्रेस क्लब में प्रेस के माध्यम से भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
उसी क्रम में कल 10 अक्टूबर 2022 को कांग्रेस के नेता गणों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महाराज के नेतृत्व में एक कार्यक्रम सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर रखा हुआ है।जिस को फेल करने के लिए कांग्रेस का ही दूसरा गुट लगा हुआ है जो कि स्थानीय नेताओं को और कांग्रेस के लोगों को प्रोग्राम की जानकारी ना होने का हवाला देकर उन्हें भ्रमित करते हुए कार्यक्रम में ना जाने को लेकर अपना रोष प्रकट कर रहा है।
यानी कहे तो इन्हीं कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा कल के कार्यक्रम को फेल करने के लिए लगातार साजिशें रची जा रही है।उसी क्रम में आज सलेमपुर प्रथम से जिला पंचायत का चुनाव हारे नत्थू सिंह ने अपनी फेसबुक पर कांग्रेस के नेता मुरली मनोहर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी का गद्दार तक कह दिया।
जिस पर उत्तराखंड पहरी द्वारा पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणों ने अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। और कहा कि अनुशासन बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।सूत्रों के अनुसार कल होने वाले हैं कांग्रेस के कार्यक्रम का माहौल बिगाड़ने के लिए हरिद्वार के तथाकथित एक गुट ने कार्यक्रम में रंग में भंग डालने के लिए पूरी रूपरेखा तैयार की हुई है जो कि हो सकता है कल होने वाले प्रोग्राम में दिखाई दे।बाकी आप सबको पता है कि समय समय पर सभी को कांग्रेस में होने वाले अंतर कलह धरातल पर दिखाई देते रहते है।